Wednesday, March 12, 2025

शाहजहाँपुर में ‘जूता-मार होली’ से पहले तिरपाल से ढकी गई मस्जिदें, ड्रोन से हो रही निगरानी: कड़ी निगरानी में पूरी होगी 300 साल पुरानी परंपरा, भैंसे पर ‘लाट-साहब’ आएँगे

उत्तर प्रदेश के शाहजहाँपुर में ‘जूता मार’ होली से पहले तस्वीरें सामने आई हैं कि वहाँ मस्जिदों को तिरपाल से ढक दिया गया है ताकि किसी तरह की कोई अप्रिय घटना हो। इलाके में भारी पुलिस फोर्स तैनात है।

बता दें कि शाहजहाँपुर में ‘जूता मार होली’ खेलने की परंपरा 300 साल पुरानी है। इस दौरान ‘लाट-साहब’ का जुलूस निकलता है, जिसमें एक व्यक्ति को भैंसे पर बिठाया जाता है। लोग उस पर रंग-जूते-चप्पल बरसाते हैं, उस पर रंग फेंकते हैं।

अब इस जूता मार होली के दौरान मस्जिदों पर रंग गुलाल न पड़े इसलिए इन्हें तिरपाल और कपड़ों से ढका गया है। बताया जा रहा है कि 32 से ज्यादा मस्जिदों को आपसी सहमति से ढका गया है।

प्रशासन इलाके की निगरानी ड्रोन से कर रहा है। घरों की छतों की भी चेकिंग हो रही है ताकि होली पर किसी तरह की हिंसा न भड़के। सीसीटीवी कैमरे भी एक्टिव हैं।