OpIndia is hiring! click to know more
Saturday, April 12, 2025

आर्मी का कैप्टन बनकर घूम रहा था 10वीं पास, ₹50000 की ठगी करते शाहजहाँपुर में पकड़ा गया: अफसरों के यहाँ बनाता था खाना

उत्तर प्रदेश के शाहजहाँपुर में खुद को आर्मी का कैप्टन बताने वाले एक ठग को गिरफ्तार किया गया। वह खुद को कैप्टन बता कर ₹50000 एक आदमी से ठगना चाहता था। पीड़ित जेल में बंद अपने परिजनों को छुड़वाने के लिए उसके सम्पर्क में आया था।

पुलिस की गिरफ्त में आए फर्जी कैप्टन का नाम रवि है और वह मात्र 10वीं तक पढ़ा है। वह बरेली में सेना के अफसरों के घर खाना बनाता है। उसने फर्जीवाड़े से आर्मी की वर्दी भी बनवा ली थी। पुलिस ने उसे पकड़ कर पूछताछ की तो वह NDA की फुल फॉर्म तक नहीं बता सका।

पुलिस के सामने फर्जीवाड़े का खुलासा होने के बाद उसने अपनी गलती मान ली और माफ़ी माँगने लगा। उसे पुलिस ने जेल भेज दिया है।