उत्तर प्रदेश के शाहजहाँपुर में खुद को आर्मी का कैप्टन बताने वाले एक ठग को गिरफ्तार किया गया। वह खुद को कैप्टन बता कर ₹50000 एक आदमी से ठगना चाहता था। पीड़ित जेल में बंद अपने परिजनों को छुड़वाने के लिए उसके सम्पर्क में आया था।
पुलिस की गिरफ्त में आए फर्जी कैप्टन का नाम रवि है और वह मात्र 10वीं तक पढ़ा है। वह बरेली में सेना के अफसरों के घर खाना बनाता है। उसने फर्जीवाड़े से आर्मी की वर्दी भी बनवा ली थी। पुलिस ने उसे पकड़ कर पूछताछ की तो वह NDA की फुल फॉर्म तक नहीं बता सका।
आज दिनांक 03.11.2024 को थाना निगोही #Shahjahanpurpol द्वारा फर्जी आर्मी कैप्टन बनकर रुपयों की मांग करने वाले अभियुक्त की गिरफ्तारी के सम्बन्ध में क्षेत्राधिकारी सदर की बाइट। #UPPolice @Uppolice https://t.co/oskz2qEqd2 pic.twitter.com/xYZEl9fgfu
— SHAHJAHANPUR POLICE (@shahjahanpurpol) November 3, 2024
पुलिस के सामने फर्जीवाड़े का खुलासा होने के बाद उसने अपनी गलती मान ली और माफ़ी माँगने लगा। उसे पुलिस ने जेल भेज दिया है।