Saturday, April 19, 2025

पड़ोस की मुस्लिम महिलाओं ने 16 साल की हिंदू लड़की से रोजा रखवाया-नमाज पढ़वाई, कहा- इससे घर में बरकत आएगी: झांसी में धर्मांतरण की कोशिश

उत्तर प्रदेश के झाँसी में 16 साल की हिंदू किशोरी के धर्मांतरण की कोशिश का मामला सामने आया है। आरोपित शहनाज उर्फ सना ने उसे बहलाया कि रोजा रखने और नमाज पढ़ने से घर में बरकत आएगी और वो अमीर हो जाएगी। शहनाज पड़ोस में रहती है और किशोरी की दोस्त है। दोनों परिवारों का आपस में आना-जाना भी था।

शहनाज की बातों में आकर किशोरी ने 3-4 दिन रोजा रखा और नमाज पढ़ी। जब पिता को पता चला तो उन्होंने विरोध किया। इस पर शहनाज गुरुवार (13 मार्च 2025) को किशोरी के चाचा के कमरे में घुस गई और फाँसी लगाने की कोशिश की। चाचा ने उसे रोका और पुलिस को बुलाया। पुलिस आई तो शहनाज भाग गई। हिंदू संगठनों ने हंगामा किया और इसे धर्मांतरण की साजिश बताया। पिता ने तहरीर दी कि शहनाज ने उनकी बेटी को फुसलाया।

सीओ सिटी स्नेहा तिवारी ने कहा, “शहनाज के खिलाफ धर्म परिवर्तन के लिए उकसाने का मुकदमा दर्ज हुआ है। जाँच चल रही है।” राष्ट्रभक्त संगठन के अध्यक्ष अंचल अड़जरिया ने शहनाज को जेल भेजने की माँग की। पुलिस ने दो महिलाओं को हिरासत में लिया है। मामला संवेदनशील होने से पुलिस सतर्क है।