Wednesday, June 18, 2025

महाकाल दर्शन करने गई हिंदू युवती से ड्राइवर शाहरुख ने की गंदी हरकत, अंधेरे वाली जगह का फायदा उठाया: गिरफ्तारी के बाद खुलासा- लड़कियों से ‘सोनू’ बन कर करता है चैटिंग

महाकाल दर्शन के दौरान छत्तीसगढ़ की युवती से छेड़छाड़ का मामला सामने आया है। मंदिर दर्शन के लिए ले जा रहा ड्राइवर शाहरुख खान ने ब्रिज के नीचे अँधेरा का फायदा उठाना चाहा और युवती के साथ गंदी हरकत करने लगा। लड़की बचाने के लिए चिल्लाने लगी तो वहाँ से गुजर रहे लोगों ने युवती को बचाया और शाहरुख को पकड़कर नजदीक के चिंतामण थाना के सुपुर्द किया।

ये लड़की 2024 में भी अपने परिवार के साथ बाबा महाकाल के दर्शन के लिए उज्जैन आई थी। उस वक्त टाटा मैजिक चलाने वाले शाहरुख खान से उसकी मुलाकात हुई थी। उसने शाहरुख से मोबाइल नंबर ले लिया। अभी जब वह महाकाल दर्शन के लिए आई तो उसने शाहरुख को फोन कर मंदिर तक पहुँचाने के लिए बुलाया। वो महाकाल के बाद आसपास के मंदिरों का दर्शन भी करना चाहती थी।

जब लड़की ने फोन किया तो शाहरुख ने अपनी कार खराब होने की बात कह कर मोटरसाईकिल से दर्शन कराने की बात कही। लड़की ने काफी आनाकानी की, लेकिन फिर मान गई और मोटरसाईकिल से शाहरुख के साथ निकल गई।

इस दौरान चिंतामण गणेश मंदिर जाने के दौरान ब्रिज के नीचे अँधेरे का शाहरुख खान ने फायदा उठाना चाहा और युवती के साथ छेड़छाड़ करने लगा। शाहरुख से लड़की को स्थानीय लोगों ने बचाया और शाहरुख से पुलिस पूछताछ कर रही है। पुलिस के मुताबिक आरोपित के मोबाइल की जाँच में उसके कई लड़कियों के साथ चैटिंग सामने आई है। उसने अपना नाम सोनू बताकर हिन्दू लड़कियों को अपनी जाल में फँसाया करता था।
शाहरुख खान तीन बच्चों का बाप है और नजदीक के ही पिपलाई जैथल का रहने वाला है। उसके पिता का नाम सादिक खान है।