Monday, February 24, 2025

‘फेसबुक पोस्ट हटा दी है, अब केस खत्म कर दो’: BJP नेता अमित मालवीय से शांतनु सिन्हा ने माँगी माफी, ₹10 करोड़ का हुआ था मानहानि केस

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) कार्यकर्ता शांतनु सिन्हा ने बीजेपी नेता अमित मालवीय के खिलाफ झूठे और अपमानजनक आरोप लगाए थे। अब उन्होंने कोर्ट में हलफनामा देकर कहा है कि उन्होंने फेसबुक पर डाली गई मूल और बाद की बदनाम करने वाली पोस्ट हटा दी हैं।

शांतनु सिन्हा ने दिल्ली हाईकोर्ट में हलफनामा दाखिल किया है। उसमें शांतनु ने बिना शर्त माफी माँगते हुए अपने खिलाफ चल रहे आपराधिक मामले को खत्म करने की गुजारिश की है। यह मामला पिछले साल 7 जून, 2024 को शांतनु की एक पोस्ट से शुरू हुआ था, जिसमें उन्होंने अमित मालवीय पर आपत्तिजनक टिप्पणी की थी।

दूसरी ओर, अमित मालवीय की कानूनी टीम ने इसका विरोध किया है। उनका कहना है कि सिर्फ पोस्ट हटाने से बात खत्म नहीं होती। झूठे आरोप लगाने के बाद माफी माँग लेना काफी नहीं है और मामले की सुनवाई आगे बढ़नी चाहिए। मालवीय ने पहले ही कहा था कि शांतनु की पोस्ट ने महिलाओं के सम्मान को ठेस पहुँचाई और राजनीति में गलत छवि बनाई।