Sunday, June 1, 2025

शर्मिष्ठा मेरी बेटी होती तो अब तक कर देता अंतिम संस्कार: TMC प्रवक्ता ने हिंदू इन्फ्लुएंसर के खिलाफ उगला जहर, कहा- सोशल मीडिया पर फेमस होना चाहती थी लड़की

कोलकाता की लॉ स्टूडेंट शर्मिष्ठा पनोली की गिरफ्तारी के बाद अब पश्चिम बंगाल की सत्ताधारी पार्टी टीएमसी ने उसके खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। शर्मिष्ठा को रेप और सर तन से जुदा जैसी धमकियाँ देने वाले इस्लामी कट्टरपंथियों को छोड़ टीएमसी प्रवक्ता रिजू दत्ता उसी के पीछे पड़ गए। महज 22 साल की लड़की के खिलाफ नफरत की इंतिहाँ पार करते हुए रिजू दत्ता ने कहा कि अब वो मेरी बेटी होती, तो अब तक उसे त्याग ‘Disowened’ देता। यही नहीं, उन्होंने तो यहाँ तक कह दिया कि वो उसका अंतिम संस्कार तक कर देते।

रिजू दत्ता ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, “अगर वह मेरी बेटी होती, तो मैं अब तक उसका अंतिम संस्कार कर चुका होता और उसे पूरी तरह Diswened (घर-समाज से बहिष्कृत) कर देता।” दत्ता ने कहा कि शर्मिष्ठा ने जानबूझकर सोशल मीडिया पर मशहूर होने और दक्षिणपंथियों का ध्यान अपनी ओर खींचने के लिए यह कदम उठाया।

दत्ता ने कोलकाता पुलिस की कार्रवाई को कोर्ट के आदेश के अनुसार बताया और कहा कि पुलिस ने सिर्फ अपना कर्तव्य निभाया है।