Wednesday, March 26, 2025

संजू सैमसन को केरल क्रिकेट एसोसिएशन के कारण चैंपिंयंस ट्रॉफी की टीम इंडिया में नहीं मिली जगह: KCA पर भड़के शशि थरूर, कहा- करियर बर्बाद कर दिया

कॉन्ग्रेस सांसद शशि थरूर ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए भारतीय टीम में सन्जू सैमसन को शामिल नहीं करने का दोष केरल क्रिकेट एसोसिएशन (KCA) पर मढ़ा है। थरूर का कहना है कि विजय हजारे ट्रॉफी से सैमसन को बाहर करने का निर्णय उनके चैंपियंस ट्रॉफी स्क्वॉड में जगह न पाने की वजह बना।

रिपोर्ट्स के मुताबिक, केरल क्रिकेट एसोसिएशन ने विजय हजारे ट्रॉफी के लिए सैमसन को टीम में नहीं चुना था, हालाँकि उन्होंने बोर्ड को अपनी उपलब्धता की जानकारी दी थी। शशि थरूर ने सोशल मीडिया पर इसकी आलोचना करते हुए कहा कि KCA ने सैमसन का करियर बर्बाद किया और खिलाड़ियों के अहंकार की वजह से उन्होंने उसे मौका नहीं दिया।

भारत के शानदार क्रिकेटर सन्जू सैमसन ने 16 वनडे और 37 टी20 मैचों में भारत का प्रतिनिधित्व किया है। उन्होंने हाल ही में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 108 रन बनाए थे।

बता दें कि भारत की चैंपियंस ट्रॉफी टीम में विकेटकीपर के तौर पर केएल राहुल और ऋषभ पंत को शामिल किया गया है।