Wednesday, July 9, 2025

‘उड़ने के लिए किसी से मत पूछो, पंख तुम्हारे और आसमाँ किसी का नहीं’: शशि थरूर ने मॉस्को से दिया बड़ा संदेश, कॉन्ग्रेस के लिए मायने क्या?

कॉन्ग्रेस सांसद शशि थरूर ने बुधवार (25 जून 2025) एक ट्वीट किया, जिसके बाद सोशल मीडिया पर हलचल मच गई। दरअसल क्या कॉन्ग्रेस पार्टी में सब कुछ ठीक चल रहा है? ये सवाल आजकल खूब पूछा जा रहा है, क्योंकि शशि थरूर के बयान इन दिनों कुछ अजीब-से लग रहे हैं।

इस बीच, थरूर ने एक्स पर एक पोस्ट डाली, जिसमें चिड़िया की तस्वीर के साथ लिखा, “उड़ने के लिए अनुमति न माँगो। पंख तुम्हारे हैं और आसमान किसी का नहीं।” ये बातें मोटिवेशनल तो हैं, लेकिन लोग इसे उनकी नई सोच से जोड़ रहे हैं।

इससे पहले, सोमवार को थरूर ने एक आर्टिकल लिखा, जो अखबार में छपा। इसमें उन्होंने पीएम नरेंद्र मोदी की तारीफ की, जो कॉन्ग्रेस के लिए चौंकाने वाली बात है। इस पर पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने बयान देते हुए थरूर के रवैये पर सवाल उठाए। खड़गे का इशारा साफ है कि पार्टी को देश पहले, न कि किसी नेता की तारीफ।

हालाँकि शशि थरूर ने साफ कर दिया था कि पीएम मोदी की तारीफ विदेश नीति के संदर्भ में की गई थी, न कि पार्टी के। उन्होंने विदेश नीति को भारत की नीति बताया, बीजेपी-कॉन्ग्रेस की नहीं। इस बीच, उनके नए ट्वीट से फिर बहस शुरू हो गई है।