Sunday, June 15, 2025

मोदी सरकार ने शशि थरूर को सौंपा पाकिस्तान को एक्सपोज करने वाली डेलिगेशन की कमान, ऑपरेशन सिंदूर पर किया सरकार का समर्थन: कॉन्ग्रेस को लगी मिर्ची

ऑपरेशन सिंदूर के बाद भारत सरकार ने 7 सांसदों के सर्वदलीय टीम का गठन किया है, जो यूएन से लेकर भारत के मित्र राष्ट्रों में जाकर पाकिस्तान को एक्सपोज करेगा। इसकी अगुवाई कॉन्ग्रेस सांसद और यूएन में काम कर चुके अनुभवी कूटनीतिज्ञ शशि थरूर करेंगे।

कॉन्ग्रेस सांसद शशि थरूर ने डेलिगेशन का हिस्सा बनने पर सम्मान जताते हुए कहा, “जब राष्ट्रीय हित की बात होगी, मैं पीछे नहीं हटूँगा।” उन्होंने ऑपरेशन सिंदूर को पाकिस्तान और दुनिया के लिए मजबूत संदेश बताया। डेलिगेशन अमेरिका, यूके, दक्षिण अफ्रीका, कतर और संयुक्त अरब अमीरात में जाकर भारत का दृष्टिकोण समझने का प्रयास करेंगे।

हालाँकि ऑपरेशन सिंदूर पर केंद्र सरकार की तारीफ कर कॉन्ग्रेस सांसद शशि थरूर पार्टी के भीतर विवादों में घिर गए। दिल्ली में कॉन्ग्रेस कार्यसमिति (CWC) की बैठक में पार्टी नेताओं ने कहा कि यह निजी राय देने का समय नहीं, बल्कि पार्टी की आधिकारिक लाइन को सामने रखने का वक्त है।

बता दें कि केंद्र सरकार ने सर्वदलीय सांसदों के डेलिगेशन में कॉन्ग्रेस से सिर्फ शशि थरूर को शामिल किया गया है। कॉन्ग्रेस नेता जयराम रमेश ने कहा कि पार्टी ने थरूर का नाम नहीं दिया था, बल्कि आनंद शर्मा, गौरव गोगोई, सैयद नसीर हुसैन और राजा बरार के नाम भेजे थे।