Monday, March 3, 2025

बांग्लादेश में स्कूलों ने हटाया ‘शेख’ परिवार का नाम: युनूस सरकार का नया आदेश, पहले 13 विश्वविद्यालयों की बदली थी पहचान

बांग्लादेश में शेख हसीना और उनके परिवार के नाम पर रखे गए संस्थानों के नाम बदलने का सिलसिला जारी है। हाल ही में 27 सरकारी प्राइमरी स्कूलों के नाम बदले गए हैं। पहले ये स्कूल शेख मुजीबुर रहमान, शेख हसीना और उनके रिश्तेदारों जैसे शेख रसेल, शेख रेहाना के नाम पर थे। अब इनके नए नाम इलाकों या आम चीजों के आधार पर रखे गए हैं, जैसे ताजमहल प्राइमरी स्कूल, कर्कुनबारी स्कूल और गाजीपुर एग्रीकल्चरल स्कूल।

ये फैसला प्राइमरी और जन शिक्षा मंत्रालय ने लिया, जिसकी सूचना बुधवार (26 फरवरी 2025) को जारी हुई, लेकिन इसे सार्वजनिक किया गया रविवार (2 मार्च 2025) को। इससे पहले फरवरी में अंतरिम सरकार ने 13 यूनिवर्सिटी के नाम भी बदले थे, जो शेख परिवार से जुड़े थे। मंत्रालय का कहना है कि एक जैसे नामों से परेशानी होती थी, इसलिए ये कदम उठाया गया।

बता दें कि शेख हसीना को बीते साल सत्ता से हटा दिया गया था, जिसके बाद से वो भारत में हैं। इसी के बाद से उनकी पार्टी और परिवार से जुड़े नाम हटाने की प्रक्रिया तेज हो गई।