बांग्लादेश की अदालत ने पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना, उनकी बहन शेख रेहाना और ब्रिटिश सांसद ट्यूलिप रिजवाना सिद्दीक समेत 53 लोगों के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी किया। यह कार्रवाई भ्रष्टाचार और अवैध जमीन हड़पने के मामले में की गई।
रिपोर्ट के मुताबिक, ढाका के वरिष्ठ विशेष जज जाकिर हुसैन ने भ्रष्टाचार निरोधक आयोग (ACC) के तीन आरोपपत्रों को देखने के बाद यह आदेश दिया। मामला पूर्वाचल न्यू टाउन प्रोजेक्ट में 10 कट्ठा जमीन के अनियमित आवंटन से जुड़ा है। अदालत में सभी आरोपित गायब थे, इसलिए वारंट जारी हुआ।
इससे पहले, 10 अप्रैल 2025 को शेख हसीना, उनकी बेटी साइमा वाजेद पुतुल और 17 अन्य के खिलाफ भी वारंट निकला था। साइमा भारत में विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) की क्षेत्रीय निदेशक हैं। शेख हसीना की सरकार अगस्त 2024 में गिर गई थी और तब से वे भारत में हैं।