तख्तापलट के कारण बांग्लादेश से भारत में शरण लेने वाली बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना ने अमेरिकी चुनाव में विजय पर डोनाल्ड ट्रम्प को बधाई दी है। उन्होंने अपनी पार्टी बांग्लादेश आवामी लीग के माध्यम से ट्रम्प को बधाई भेजी है और आगे भविष्य में उनके साथ काम करने की आशा जताई है।
बुधवार (6 नवम्बर, 2024) को एक प्रेस रिलीज के माध्यम से शेख हसीना की यह बधाई सामने आई है। गौर करने वाली बात यह है कि इस पत्र में शेख हसीना को बांग्लादेश का प्रधानमंत्री बताया गया है। इसका अर्थ है कि अपने आप को पूर्व नहीं बल्कि वर्तमान प्रधानमंत्री मानती हैं और उन्होंने कभी इस्तीफ़ा नहीं दिया था।
आवामी लीग ने इस पत्र में लिखा, “शेख हसीना ने प्रधानमंत्री के रूप में डोनाल्ड ट्रम्प और मेलानिया ट्रम्प के साथ अपनी कई मुलाकातों और बातचीत को याद किया। उन्होंने उम्मीद जताई कि उनके दूसरे राष्ट्रपति कार्यकाल में बांग्लादेश और अमेरिका के मित्र देशों के बीच द्विपक्षीय संबंध और मजबूत होंगे।”