ऑल इंडिया शिया पर्सनल लॉ बोर्ड ने पाकिस्तान में शिया मुस्लिमों के नरसंहार का आरोप लगाया है। बोर्ड के महासचिव मौलाना यासूब अब्बास ने कहा कि पाकिस्तान खुद को इस्लामिक मुल्क कहता है, लेकिन वह इस्लामिक नहीं आतंकी मुल्क है। उन्होंने कहा कि वहाँ शियाओं की टारगेट किलिंग की जा रही है। उन्हें पुलिस की मौजूदगी में घेर कर मारा जा रहा है। अब तक सैकड़ों लोगों की निर्मम हत्या की जा चुकी है।
मौलाना ने कहा कि पिछले आठ महीनों से पारा चिनार में बच्चों और महिलाओं की भी हत्या की जा रही है। उन्होंने कहा, “हम लोग इसके खिलाफ लगातार आवाज उठा रहे हैं, लेकिन पाकिस्तान की सरकार पर इसका कोई असर नहीं हो रहा है। पारा चिनार में हालात खराब हैं। हर रोज निर्दोषों को मारा जा रहा है। हालात ऐसे हो गए है कि घरों के दरवाजा खटखटा कर नाम पूछे जा रहे हैं और फिर हत्या की जा रही है।”
पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में कुर्रम जिला है। उसका मुख्यालय पारा चिनार है। वहाँ 100 कनाल यानी लगभग 30 एकड़ जमीन को लेकर शिया और सुन्नी कबीले के लोगों के बीच विवाद है। इस हिंसा में अब तक 90 से भी अधिक लोग मारे जा चुके हैं। मृतकों में करीब 70 शिया समुदाय से ताल्लुक रखते हैं।