शिवसेना नेता शाइना एनसी के खिलाफ शिवसेना(यूबीटी) नेता अरविंद सावंत की अभद्र टिप्पणी को लेकर महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे भड़के हुए हैं। सीएम ने कहा है कि यह बयान बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है और इसकी कड़ी निंदा की जानी चाहिए। उन्होंने कहा, “अगर बालासाहेब ठाकरे जिंदा होते, तो वे इस तरह के बयानों का कड़ा जवाब देते और उनका मुँह तोड़ देते।”
सीएम शिंदे ने कहा कि शिवसेना (यूबीटी) की असलियत अब सामने आ गई है। उनका दावा है कि वे बालासाहेब ठाकरे की विचारधारा का पालन करते हैं, लेकिन उनके कार्य इससे मेल नहीं खाते। बता दें कि अरविंद सावंत ने साइना एनसी को ‘माल’ कहा था।
सीएम ने याद दिलाया कि पहले भी इस प्रकार के बयानों से महिलाओं का अपमान किया गया है। उन्होंने कहा कि आगामी चुनावों में महिलाएँ उन लोगों को सबक सिखाएँगी, जो उनका अपमान करते हैं।