Wednesday, June 18, 2025

बीच समंदर में डूबा कार्गो जहाज, खतरनाक केमिकल लादकर पहुँचा था केरल तट के पास: 24 लोगों को भारतीय कोस्ट गार्ड और नौसेना ने बचाया, Video

केरल तट पर लाइबेरियाई ध्वज वाले मालवाहक जहाज़ एमएससी एल्सा 3 के डूबने की खबर सामने आई है। जहाज़ शुक्रवार (23 मई 2025) को विझिनजाम बंदरगाह से कोच्चि के लिए रवाना हुआ था, लेकिन कुछ ही घंटों में यह 26 डिग्री तक झुक गया और इसके 640 कंटेनर समुद्र में गिरने लगे। इनमें से 13 कंटेनरों में खतरनाक केमिकल्स थे, जिनमें 12 में कैल्शियम कार्बाइड था।

भारतीय तटरक्षक बल और नौसेना ने मिलकर बचाव अभियान चलाया और जहाज़ पर सवार सभी 24 चालक दल के सदस्यों को सुरक्षित निकाल लिया, जिनमें फ़िलिपिनो, रूसी, यूक्रेनियन और जॉर्जियाई नागरिक शामिल हैं। अंतिम तीन सदस्यों को आईएनएस सुजाता ने बचाया।

जहाज़ में 84.44 मीट्रिक टन डीज़ल भी था, मगर फिलहाल किसी तेल रिसाव की पुष्टि नहीं हुई है। तटरक्षक बल ने संभावित प्रदूषण से निपटने के लिए तैयारी कर ली है और तेल रिसाव मैपिंग टेक्निक्स कि मदद से स्थिति का आँकलन किया जा रहा है। केएसडीएमए (KSDMA) ने लोगों को तैरते कंटेनरों या संभावित तेल रिसाव से दूर रहने और संदिग्ध सामग्री देखने पर तुरंत पुलिस को सूचित करने की अपील की है।