नासिक में शिवसेना (यूबीटी) के स्थानीय नेता बाला दराडे ने कॉन्ग्रेस नेता राहुल गाँधी को धमकी दी है। उन्होंने कहा कि वीर सावरकर पर राहुल की कथित अपमानजनक टिप्पणी के खिलाफ उनके चेहरे पर कालिख पोती जाएगी।
दराडे ने यह भी कहा कि अगर कालिख नहीं पोत सके, तो राहुल के काफिले पर पथराव करेंगे। उन्होंने यह बयान वीर सावरकर की जयंती पर दिया गया। इसने महाविकास अघाड़ी (एमवीए) गठबंधन में तनाव पैदा कर दिया है, क्योंकि कॉन्ग्रेस और शिवसेना (यूबीटी) सहयोगी हैं।
बाला दराडे ने साफ किया कि सावरकर का अपमान बर्दाश्त नहीं करेंगे, भले ही एमवीए का भविष्य प्रभावित हो। नासिक के देवेंद्र भूतडा ने राहुल के खिलाफ मानहानि का केस भी दर्ज किया है।
हालाँकि शिवसेना (यूबीटी) की प्रवक्ता सुषमा अंधारे ने कहा कि यह दराडे की निजी राय है, न कि पार्टी का आधिकारिक रुख।