Saturday, November 2, 2024

मोदी सरकार की सभी योजनाओं की निगरानी अब शिवराज सिंह चौहान करेंगे

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने द्वारा घोषित योजनाओं और केंद्रीय बजट में बताए गए प्रोजेक्ट्स के कार्यान्वयन की निगरानी के लिए एक स्पेशल ग्रुप बनाया गया है, जिसकी अध्यक्षता कृषि, किसान कल्याण और ग्रामीण विकास मंत्री शिवराज सिंह चौहान करेंगे। यह ग्रुप हर महीने प्रधानमंत्री कार्यालय (PMO) में बैठक करेगा और विभिन्न योजनाओं की प्रगति की समीक्षा करेगा।

शिवराज सिंह चौहान की अध्यक्ष में इस की पहली मीटिंग 18 अक्टूबर को प्रधानमंत्री कार्यालय में हुई, जिसमें सभी केंद्रीय मंत्रालयों के सचिव और रेलवे बोर्ड के अध्यक्ष ने भाग लिया। बैठक हाइब्रिड मोड में आयोजित की गई थी। शिवराज सिंह चौहान को उन योजनाओं की निगरानी की जिम्मेदारी दी गई है, जो प्रधानमंत्री द्वारा 2014 में पहले NDA सरकार बनने के बाद से घोषित की गई हैं।

इस ग्रुप की मीटिंग्स में वरिष्ठ अधिकारियों, अतिरिक्त सचिवों और संयुक्त सचिवों को भी शामिल किया जाएगा, जो विभिन्न योजनाओं के नोडल अधिकारी के रूप में कार्य कर रहे हैं। इन मीटिंग्स के दौरान, चौहान प्रधानमंत्री कार्यालय की अपेक्षाओं को संबंधित अधिकारियों तक पहुँचाएँगे, विशेषकर जब किसी परियोजना में देरी हो रही हो या उसे अन्य मंत्रालयों से सहयोग की जरूरत हो।

प्रधानमंत्री मोदी सरकारी योजनाओं के क्रियान्वयन में हो रही देरी को लेकर चिंतित रहे हैं, और यह निगरानी ग्रुप इसी समस्या का समाधान करने के लिए बनाया गया है। शिवराज सिंह चौहान एक कुशल प्रशासक माने जाते हैं, इस समूह के माध्यम से योजनाओं को समय पर पूरा करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएँगे।