Saturday, April 26, 2025

जिस दिन हत्या के विरोध में बंद था राँची, उसी शाम कारोबारी की बाइक सवारों ने की गला रेतकर हत्या : आजसू से भी जुड़े थे भूपल साहू

झारखंड की राजधानी राँची में गुरुवार (27 मार्च 2025) को भाजपा नेता अनिल टाइगर की हत्या के विरोध में शहर बंद था। मगर शाम होते ही अपराधियों ने फिर दहशत फैलाई। पंडरा इलाके में आजसू नेता और जूते की दुकान चलाने वाले भूपल साहू की गला रेत कर हत्या कर दी गई। बाइक सवार बदमाशों ने उनका गला रेता और आराम से फरार हो गए।

जानकारी के मुताबिक, घटना वाले समय पास में सत्संग चल रहा था, सैकड़ों लोग थे, पर कोई मदद को नहीं आया। गंभीर हालत में भूपल को अस्पताल ले गए, लेकिन वो बच न सके। डर से आसपास के दुकानदार अपनी दुकानें बंद कर भाग गए।

बता दें कि एक दिन पहले अनिल टाइगर को गोली मारी गई थी, जिसके बाद भाजपा, आजसू, जदयू और झारखंड लोकतांत्रिक क्रांतिकारी मोर्चा ने बंद बुलाया था।

इस घटना के विरोध में शुक्रवार (28 मार्च 2025) को भी लोगों ने प्रदर्शन किया और हत्यारों को फाँसी देने की माँग की। इन हत्याओं पर राँची के सांसद संजय सेठ ने कहा, “अपराध बेलगाम हो गया है, लोग डरे हैं, पुलिस नाकाम है।” उन्होंने हेमंत सोरेन की सरकार को नकारा करार दिया।