Tuesday, March 11, 2025

बेटी की अस्थियों का इंतजार करते-करते दुनिया छोड़ गए श्रद्धा वाकर के पिता, आफताब ने टुकड़े-टुकड़े कर जंगलों में फेंक दिए थे: मुंबई में दिल का दौरा पड़ने से मौत

दिल्ली में 2.5 साल पहले आफताब की क्रूरता का शिकार हुई श्रद्धा वाकर के शव के सारे टुकड़े पूरे मिल भी नहीं कि खबर है कि श्रद्धा वाकर के पिता विकास वाकर का भी मुंबई में निधन हो गया।

बताया जा रहा है कि श्रद्धा की हत्या की खबर के बाद से विकास वाकर हमेशा उदास रहते थे। उन्हें अपनी बेटी के शव के सारे टुकड़े मिलने का इंतजार था ताकि वो उसका अंतिम संस्कार कर पाते, लेकिन उनकी ये इच्छा पूरी होने से पहले ही उनको दिल का दौरा पड़ गया।

बता दें कि दिल्ली के महरौली से श्रद्धा की हत्या का मामला प्रकाश में आया था। 12 नवंबर 2022 को ये मामला तब खुला था जब आफताब को श्रद्धा के टुकड़ों का ठिकाना लगाते पकड़ा गया। पूछताछ हुई तो उसने बताया था कि उसने श्रद्धा को 6 माह पहले मार दिया था और उसके बाद से वो दिल्ली के अलग-अलग कोनों में उसकी लाश के टुकड़े फेंक रहा था।