Saturday, June 21, 2025

कैप्टन शुभांशु शुक्ला को करना पड़ेगा अभी इंतजार: मिशन Axiom-4 चौथी बार स्थगित, ऑक्सीजन लीक होना बना कारण

भारतीय अंतरिक्ष यात्री शुभांशु शुक्ला का स्पेस मिशन चौथी बार टाल दिया गया है। भारत के समय अनुसार Axiom-4 मिशन को बुधवार (11 जून 2025) शाम 5.30 बजे लॉन्च किया जाना था। लेकिन ऑक्सीजन लीक की समस्या के चलते इस मिशन पर फिलहाल ब्रिक लगा दिया गया है।

स्पेसएक्स ने मिशन को लेकर अधिकारिक बयान जारी किया, “कल होने वाले फाल्कन 9 लॉन्च से एक्स-4 को @स्पेस_स्टेशन पर ले जाया जा रहा है, ताकि स्पेसएक्स टीमों को पोस्ट स्टैटिक फायर बूस्टर निरीक्षण के दौरान पहचाने गए LOX लीक को ठीक करने के लिए अतिरिक्त समय मिल सके। एक बार पूरा होने पर और रेंज उपलब्धता के अधीन हम एक नई लॉन्च तिथि साझा करेंगे।”

बता दें कि Axiom-4 मिशन को चौथी बार स्थगित किया गया है। कुछ दिन पहले भी इस मिशन को मौसम खराब होने के चलते टालना पड़ा था। इस मिशन में भारतीय वायु सेना के ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला मुख्य भूमिका में है।