भारतीय टीम के टेस्ट कप्तान शुभमन गिल ने एक ही दिन में अपने नाम कई रिकॉर्ड किए हैं। शनिवार (05 जुलाई 2025) को इंग्लैंड के खिलाफ बर्मिंघम में खेले जा रहे टेस्ट मैच में गिल ने शानदार प्रदर्शन किया। गिल ने एक ही टेस्ट मैच की दोनों पारियों में इतिहास रच दिया। शुभमन गिल एक टेस्ट मैच में भारत की ओर से सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। पूरी दुनिया के क्रिकेट खिलाड़ियों की बात करें तो एक टेस्ट मैच में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले रिकॉर्ड में नंबर-2 खिलाड़ी बन गए हैं।

बता दें कि शुभमन गिल ने इंग्लैंड के खिलाफ 5 सीरीज के दो मैचों में ही 585 रन बना डाले हैं। उन्होंने बर्मिंघम में दूसरे टेस्ट की पहली पारी में दोहरा शतक लगाते हुए 269 रन बनाए जबकि दूसरी पारी में शतक लगाकर 161 रन बनाए। दूसरी पारी में गिल ने 162 गेंदों पर 13 चौके और 8 छक्के लगाए।
शुभमन गिल एक टेस्ट में सबसे अधिक रन बनाने वाले भारतीय बैट्समैन बन गए। उन्होंने 54 साल पहले बैट्समैन सुनील गावस्कर के बनाए रिकॉर्ड को तोड़ दिया है। गिल भारत के पहले बैट्समैन हैं, जिन्होंने एक टेस्ट मैच में 400 से अधिक रन बनाए हैं। इसके अलावा गिल कप्तान के तौर पर सबसे ज्यादा रन बनाने वाले पहले बैट्समैन भी बन गए हैं और एक टेस्ट में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले भारतीय बैट्समैन का खिताब भी अपने नाम किया है।