वामपंथी प्रोपेगेंडा फैलाने वाले पोर्टल ‘द वायर’ के सह-संस्थापक सिद्धार्थ वरदराजन ने कथित तौर पर दिल्ली के पॉश इलाके निजामुद्दीन ईस्ट में 50 करोड़ की शानदार संपत्ति खरीदी है।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, ये चार मंजिला आलीशान घर सभी लग्जरी सुविधाओं से लैस है। कहा जा रहा है कि सिद्धार्थ ने ये प्रॉपर्टी अपने भाई टुनकू वरदराजन के साथ मिलकर खरीदी, हालाँकि टुनकू का रोल अभी साफ नहीं हुआ है।
बता दें कि निजामुद्दीन ईस्ट दिल्ली के सबसे महँगे इलाकों में गिना जाता है, जहाँ संपत्तियों की कीमतें आसमान छूती हैं। इस इलाके में रहने वाले लोग देश की बड़ी हस्तियों में गिने जाते हैं। ऐसे में लोग सवाल पूछ रहे हैं कि ये कथित पत्रकार इतने महँगे ठिकाने कैसे बना रहा है?
A website has run a scurrilous 'story' about me buying a Rs 50 crore house! My rejoinder, appended below, has been sent to them but I doubt it will be run or their story corrected.
— Siddharth (@svaradarajan) March 24, 2025
Rejoinder
Your story is completely devoid of facts. I own no property whether in Nizamuddin East…
BestMediaInfo ने जब सिद्धार्थ से पूछा कि इतनी मोटी रकम कहाँ से आई, तो उन्होंने ‘निजी मामला’ बताते हुए कुछ भी कहने से इनकार कर दिया। हालाँकि बाद में उसने रिपोर्ट्स को खारिज करते हुए इसे मीडिया की ‘अटकल’ करार दिया।