गाजियाबाद पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए नोएडा के एक पुलिस कॉन्स्टेबल की हत्या के आरोप नाहल गाँव में छापेमारी के दौरान मंगलवार (27 मई 2025) को 6 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। मृतक कॉन्स्टेबल, सौरभ कुमार देशवाल (28), नोएडा के फेज-3 थाने में तैनात थे। रविवार (25 मई 2025) रात एक हिस्ट्रीशीटर अपराधी को पकड़ने के दौरान उन्हें गोली लगी थी।
#PoliceCommissionerateGhaziabad #GhaziabadPoliceInNews #UPPInNews #UPPoliceInNews #ghaziabadpolice pic.twitter.com/VVmCFlwW8b
— POLICE COMMISSIONERATE GHAZIABAD (@ghaziabadpolice) May 27, 2025
नोएडा पुलिस की एक टीम, सादे कपड़ों में, हिस्ट्रीशीटर कादिर को गिरफ्तार करने नाहल गाँव पहुँची थी। कादिर 25 से अधिक आपराधिक मामलों में वांछित था। कादिर को पकड़ने के दौरान उसके साथियों ने पुलिस पर फायरिंग की और धारदार हथियारों से भी हमला किया, जिसमें कॉन्स्टेबल देशवाल के सिर में गोली लगने की वजह से मौत हो गई थी। हमले में चार पुलिसकर्मी भी घायल हुए थे।
पकड़े गए सभी 6 आरोपितों में कादिर, अब्दुल सलाम, नन्हू, मुशाहिद, अब्दुल खालिक और मुरसलीन ने कॉन्स्टेबल देशवाल की हत्या में अपनी भूमिका कबूल कर ली है। उनके पास से हथियारों का एक बड़ा जखीरा भी बरामद किया गया है। मामले की जाँच की जा रही है।