Friday, April 25, 2025

घर में सो रही सुमित्रा देवी को आमिर पठान ने चाकुओं से गोदकर मार डाला, गर्दन पर हमले से भतीजे की हालत गंभीर: कोटा पुलिस ने दबोचा

राजस्थान के कोटा में 42 साल की एक महिला और 17 साल के उसके भाँजे पर मोहम्मद आमिर पठान उर्फ शिबू ने चाकू से हमला कर दिया। इस हमले में सुमित्रा नाम की महिला की मौत हो गई है। वहीं, भाँजा अरविंद गंभीर रूप से घायल हो गया है। दरअसल, मंगलवार (18 मार्च) की रात को दोनों सो रहे थे। उस रात करीब 2 बजे आमिर चाकू लेकर घर में घुस गया और चाकू से ताबड़तोड़ वार कर दिया।

घटना भीमगंजमंडी इलाके के हुसैनी नगर का है। महिला के पति की पहले ही मौत हो चुकी है। वह स्कूल में पोषाहार बनाने के साथ-साथ झाड़ू-पोछा का करती है। मृतका के बेटे जितेंद्र ने बताया कि मोहल्ले का ही रहने वाला 23 साल का आमिर पठान चाकू लेकर घर में घुस आया। उसने सबसे पहले उसके मौसी के लड़के अरविंद के गले पर चाकू से हमला किया। आवाज सुनकर उसकी माँ उठ गई और बचाने दौड़ी।

इतने में आमिर ने अरविंद को छोड़कर महिला पर चाकू से हमला कर दिया और वहाँ से फरार हो गया। वहीं, जितेंद्र और उसकी पत्नी दूसरे कमरे में सो रहे थे। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, आरोपित आमिर पठान उससे पारिवारिक रंजिश पाले हुए था और मौका देखकर उस पर हमला कर दिया। जितेंद्र की शिकायत पर पुलिस ने FIR दर्ज करके आरोपित को हिरासत में ले लिया है। पुलिस उससे पूछताछ कर रही है।