Monday, March 24, 2025

दिल्ली में एक भी झुग्गी नहीं टूटेगी: PM मोदी का ऐलान, कहा- अफवाह फैला रही है AAP, सेवा का मौका BJP को दें

दिल्ली विधानसभा की 70 सीटों के लिए 5 फरवरी को मतदान है। उससे पहले चुनाव प्रचार जोरों पर है। 2 फरवरी 2025 को आरके पुरम में ‘संकल्प रैली’ को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि एक भी झुग्गी नहीं टूटेगी। उन्होंने इस मामले में आम आदमी पार्टी (AAP) पर अफवाह फैलाने का आरोप लगाया।

पीएम मोदी ने यह घोषणा पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के उन दावों को खारिज करते हुए की है, जिसमें कहा जा रहा था कि बीजेपी की सरकार बनने पर सभी झुग्गी तोड़ दिए जाएँगे। पीएम ने बीजेपी के पक्ष में वोट की अपील करते हुए कहा, “दिल्ली में एक भी झुग्गी नहीं टूटेगी। जनहित की कोई योजना बंद नहीं होगी। बीजेपी, ‘आप-दा’ की तरह केवल घोषणा के लिए घोषणा नहीं करती, बजट में उसके लिए इंतजाम भी करती है।”