Sunday, July 6, 2025

गाड़ी में मिली इंस्टा क्वीन कमल कौर ‘भाभी’ की लाश, इंस्टाग्राम पर थे 3.85 लाख फॉलोअर: आखिरी पोस्ट- ‘नो इमोशन, नो लव’

पंजाब के बठिंडा में एक सोशल मीडिया इन्फ्लुलेंसर की लाश एक गाड़ी में मिली। मृतका की पहचान कमल कौर भाभी के तौर पर हुई है। उसके इंस्टाग्राम पर 3.8 लाख से अधिक फॉलोअर थे और वह लगातार वीडियो बनाया करती थी। यह बरामदगी बुधवार (11 जून, 2025) को हुई।

यहाँ आदेश यूनिवर्सिटी के पास एक खड़ी गाड़ी से बदबू आने की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुँची। यहाँ उसे कमल कमल कौर भाभी की लाश मिली। कमल कौर लुधियाना की लक्ष्मण बस्ती की रहने वाली थी।

परिवार के अनुसार, वह सोमवार (9 जून 2025) को अपनी माँ से कहकर निकली थीं कि वह बठिंडा में एक प्रमोशनल इवेंट में जा रही हैं। लेकिन इसके बाद उसकी कोई सूचना नहीं मिली। बठिंडा के SP सिटी नरिंदर सिंह ने बताया कि मामले की गंभीरता से जाँच की जा रही है और हर एंगल से देखा जा रहा है। पुलिस इसे हत्या का मामला मान के चल रही है।

पुलिस को शक है कि गाड़ी पर जो नंबर प्लेट लगी है, वह जाली हो सकती है। इस गाड़ी पर लुधियाना का नंबर है, जिसकी जानकारी लुधियाना आरटीओ से माँगी गई है। पुलिस ने लुधियाना में जाँच के लिए एक टीम भेज दी गई है जिससे हत्या की असली वजह का पता लग सके।

कमल कौर का आखिरी पोस्ट था, “नो लव, नो इमोशन, नो फ@’