Sunday, March 9, 2025

पिता के अंतिम संस्कार पर भिड़ गए बेटे, बड़े भाई ने कहा- काट के दो आधी बॉडी: मध्य प्रदेश के टीकमगढ़ का मामला, पुलिस के दखल के बाद निपटा विवाद

मध्य प्रदेश के टीकमगढ़ में दो भाइयों के बीच पिता के अंतिम संस्कार को लेकर विवाद हो गया। मृतक का बड़ा बेटा अपने छोटे भाई से अंतिम संस्कार करने को लेकर लड़ने लगा। विवाद के बीच बड़े भाई ने अपने पिता का आधा शव अंतिम संस्कार करने को माँग लिया। उसने कहा कि उसके पिता का शव आधा काटा जाए, और बाँट दिया जाए।

झगड़े के बाद यहाँ आसपास के लोग इकट्ठा हो गए। पुलिस और प्रशासन के लोग भी मौके पर पहुँच गए। पुलिस ने बताया कि आधे शव की माँग करने वाला उसका बड़ा बेटा शराब पिए हुए था और बवाल काट रहा था। पुलिस ने हालाँकि किसी तरह उसके समझा कर भेज दिया और बाद में मृतक का अंतिम संस्कार करवाया गया।