राज कुशवाहा, सोनम से 5 साल छोटा था और उसी की प्लाईवुड की दुकान पर बिलिंग का काम करता था। 11 मई को जब सोनम-राजा की शादी हुई तो उसने सोनम से बातचीत करने के बाद अपने दोस्तों के साथ मिलकर इस हत्या की साजिश रची।
जब हनीमून पर राजा, सोनम को लेकर गया तो पीछे-पीछे राज ने भी अपने दोस्तों को भेजा। यहाँ उन्होंने बाइक किराए पर ली और राजा को सुनसान इलाके में ले जाकर मार डाला। इस मामले में पुलिस ने 4 लोगों को गिरफ्तार किया है। इनमें सोनम के अलावा तीन और लोग हैं।