Monday, June 16, 2025

पति राजा रघुवंशी की हत्या के लिए बेताब थी सोनम, बना रखा था प्लान B: भाड़े के हत्यारे होते नाकाम तो खुद पहाड़ी से देती धक्का

सोनम रघुवंशी अपने पति राजा रघुवंशी को इस कदर मारने के लिए बेताब थी कि उसके पास दूसरा प्लान भी तैयार था। अगर सुपारी किलर मेघालय नहीं पहुँच पाते, तो इसके बाद राजा की हत्या करने के लिए सोनम ने प्लान-बी सोच रखा था। पुलिस की पूछताछ में सोनम ने इस बात का खुलासा किया है।

पुलिस पूछताछ में सोनम ने बताया कि अगर सुपारी किलर विशाल, आनंद और आकाश राजा की हत्या करने में असफल होते। तो सोनम अपने पति राजा को पहाड़ी से धक्का दे देती। उसने प्लान तैयार किया था कि दोनों फोटो खींचने के लिए पहाड़ी पर चढ़ते, फिर अचानक से सोनम पति राजा को धकेल देती। ये बातें उसने अपने प्रेमी राज कुशवाहा से भी साझा की थी।

बता दें कि सोनम ने शादी के चार दिन बाद मायके आकर राजा की हत्या की साजिश रची थी। मायके से ही सोनम ने गुवाहाटी के टिकट बुक किए। फिर प्रेमी राज के साथ फोन कॉल हत्या की प्लानिंग के हर कदम को शेयर किया। इसके बाद सोनम वापस ससुराल आई और 20 मई को पति राजा के साथ मेघालय हनीमून मनाने गई।