Sunday, June 22, 2025

पति राजा रघुवंशी की हत्या सोनम ने कबूली, SIT ने दिखाए सबूत तो रो पड़ी: प्रेमी राज कुशवाहा के सामने मेघालय पुलिस ने बिठाया तो टूट गई

पति राजा रघुवंशी की हत्या में शामिल होने की बात सोनम ने कबूल कर ली है। मेघालय पुलिस की एसआईटी ने प्रेमी राज कुशवाहा के सामने बैठकर पूछताछ की। इस दौरान सोनम ने कहा कि उसने ही राजा रघुवंशी की हत्या की साजिश रची। पुलिस ने जब वारदात से जुड़े सबूत दिखाए तो सोनम रोने लगी।

अब राजा की हत्या के आरोप में सोनम, राज कुशवाहा, विशाल चौहान, आकाश राजपूत को शिलॉन्ग कोर्ट में पेश करने की तैयारी की जा रही है। पुलिस कोर्ट में इन सभी आरोपितों की रिमांड की माँग करेगी। इसके बाद इनसे हत्या की हर डिटेल पर विस्तार से पूछताछ की जाएगी।

बता दें कि मेघालय पुलिस ने इस मामले की जाँच को ‘ऑपरेशन हनीमून’ नाम दिया था। पुलिस अब क्राइम सीन को रीक्रिएट करने की प्लानिंग कर रही है। मामले की जाँच के लिए एसआईटी का गठन किया गया था। एसआईटी ने ही आरोपित विशाल चौहान के घर की तलाशी ली थी। उसके घर से खून से रंगी शर्ट बरामद की गई थी।