मेघालय में मारे डाले गए इंदौर के कारोबारी राजा रघुवंशी के भाई विपिन ने चौंकाने वाला दावा किया है। उनका कहना है कि राजा से शादी से पहले ही सोनम ने अपनी माँ को चेता दिया था।
आज तक को विपिन ने बताया कि राज कुशवाहा के साथ सोनम के अफेयर की जानकारी उनकी माँ को थी। उसने अपनी माँ से कहा भी था कि यदि यह शादी हुई तो अंजाम अच्छा नहीं होगा।
विपिन ने इस मामले में सोनम की माँ से भी पूछताछ की माँग की है। उनका यह भी कहना है कि सोनम के पिता को यदि इस अफेयर के बारे में पता होता तो वे राज कुशवाहा को नौकरी से निकाल देते। यही कारण है कि माँ-बेटी ने यह बात उनसे छिपाई।
इस मामले में गाजीपुर से गिरफ्तार की गई सोनम को पूछताछ के लिए मेघालय पुलिस ट्रांजिट रिमांड पर लेकर गई हैं। हालाँकि उसके माता-पिता ने अपनी बेटी को बेगुनाह बताया है। रिपोर्टों के अनुसार राजा के हत्यारों को सोनम ने 20 लाख रुपए का लालच दिया था। धारदार हथियार से वार के बाद सोनम ने ही राजा को खाई में धकेल दिया था। कथित तौर पर राजा तब जिंदा था।