Tuesday, June 10, 2025

पहले जिंदा राजा रघुवंशी को खाई में धकेला, फिर उसके ही फेसबुक अकाउंट से पोस्ट किया- सात जन्मों का साथ: 9 लाख कैश और शादी के सारे जेवर लेकर मेघालय गई थी सोनम

मेघालय में इंदौर के कारोबारी राजा रघुवंशी की हत्या के बाद भी उसके फेसबुक अकाउंट से पोस्ट किए गए थे। ऐसा पुलिस जाँच को भटकाने के इरादे से किया गया था। यह भी पता चला है कि हनीमून के लिए साथ गई पत्नी सोनम काफी नकद और जेवर साथ लेकर मेघालय गई थी।

रिपोर्ट के अनुसार 23 मई 2025 को राजा की हत्या हुई थी। इसके बाद उसके फेसबुक अकाउंट से सोनम ने पोस्ट किया था- सात जन्मों का साथ। ऐसा पुलिस को गुमराह करने के लिए किया गया था। लेकिन हनीमून की कोई तस्वीर पोस्ट नहीं करना और हत्या के बाद राजा के अकाउंट से पोस्ट होना ही बाद में पुलिस के लिए अहम कड़ी बन गई।

उल्लेखनीय है कि सोनम ने 20 लाख रुपए का लालच देकर भाड़े के हत्यारों से राजा की हत्या करवाई थी। उसने ही राजा को खाई में धक्का दिया था। कथित तौर पर तब राजा जीवित ही था। सोनम ने कथित प्रेमी राज कुशवाहा के साथ मिलकर अपनी शादी के बाद ही हत्या का ये प्लान बना लिया था।

एक अन्य रिपोर्ट के अनुसार सोनम अपने साथ शादी में मिले सारे जेवर और करीब 9 लाख रुपए कैश ले गई थी। इन्हीं पैसों से वह इतने दिनों तक बचती फिर रही थी। राजा की माँ ने भी बताया था कि राजा को भी सोनम करीब 10 लाख रुपए के गहने पहनवाकर ले गई थी।