Wednesday, June 18, 2025

इंदौर के राजा को पत्नी सोनम ने ही मेघालय ले जाकर मरवाया, गाजीपुर के ढाबे से पकड़ी गई: 3 हत्यारे भी गिरफ्तार, 17 दिनों से थी तलाश; बांग्लादेश ले जाए जाने के लग रहे थे कयास

इंदौर के दम्पति सोनम और राजा रघुवंशी के केस में एक नया खुलासा हुआ है। मेघालय डीजीपी ने बताया है कि सोनम ने ही कथित रुप से अपने पति राजा की हत्या की सुपारी दी थी। पुलिस ने उसे और उसके साथ के तीन और लोगों को गाजीपुर के एक ढाबे से अरेस्‍ट किया है। सोनम को मेडिकल जाँच के लिए भेजा गया है।

गाजीपुर एसपी डॉ. ईरज राजा का कहना है कि सोनम फिलहाल बयान देने की स्थिति में नहीं है। पुलिस ने बताया कि गश्त के दौरान पुलिसकर्मियों ने गाजीपुर के नंदगंज स्थित काशी ढाबा पर एक महिला को बेहोशी की हालत में पाया था। पूछताछ की गई तो पता चला कि महिला वहीं सोनम रघुवंशी है, जो शिलांग में गायब हुई थी।

दरअसल सोनम और राजा रघुवंशी हनीमून पर मेघालय गए थे, और दोनों को अन्तिम बार शिलांग में देखा गया था। बाद में पुलिस को राजा रघुवंशी की लाश मिली थी वहीं पिछले 17 दिनों से सोनम का पता लगाया जा रहा था। कुछ लोग हालत देख अंदाजा लगा रहे थे कि कहीं सोनम को बांग्लादेश तो नहीं ले गए, किसी को नहीं पता था कि वो हत्या करवाकर फरार हो सकती है।