Wednesday, June 25, 2025

राजा रघुवंशी के घर आया सोनम का भाई, उनकी माँ से गले लिपटकर फूट-फूट कर रोया; कहा- हत्यारों को मिले फाँसी: पीड़ित पिता बोले- बहू को था ‘मंगल दोष’

इंदौर के राजा रघुवंशी मर्डर मामले ने तूल पकड़ लिया है। अब राजा की पत्नी सोनम रघुवंशी ने भी एसआईटी के सामने अपना जुर्म कबूल लिया है। मर्डर में सोनम समेत 5 आरोपितों को शिलॉन्ग कोर्ट में पेश किया जाएगा। उधर, सोनम का भाई गोविंद मृत राजा के घर पहुँचा।

यहाँ गोविंद ने राजा के माँ और भाई से मुलाकात की। राजा की माँ से लिपटकर गोविंद खूब रोया। गोविंद ने कहा, “मम्मी जी मेरी बहन ने गलती की है। सोनम और बाकी सभी आरोपितों को फाँसी की सजा होनी चाहिए।” गोविंद ने कहा वह राजा के परिवार के साथ खड़ा है। गोविंद ने बताया कि सोनम की साजिश की उसे कोई जानकारी नहीं थी।

सोनम के भाई ने आगे कहा कि वह गाजीपुर में बहन से सिर्फ दो मिनट के लिए ही मिला था। साथ ही राज कुशवाहा के बारे बताया कि वह उनके यहाँ सिर्फ कर्मचारी था। सोनम से उसके अफेयर के बारे में कोई जानकारी नहीं थी। बताया कि सोनम उसे राखी बाँधती थी।

बता दें कि सोनम का भाई गोविंद वही पहला व्यक्ति है, जिसे सोनम ने गाजीपुर से फोन कॉल किया था। इसके बाद सोनम को गाजीपुर से गिरफ्तार कर लिया गया था। इससे पहले राजा के पिता ने दावा किया था कि सोनम ने अपनी कुंडली में मंगल दोष हटाने के लिए राजा की हत्या की थी।