सोनम रघुवंशी ने राजा को अपने करीब न आने के लिए शर्त रख दी थी। उसने राजा से कहा कि पहले कामाख्या देवी के दर्शन करेंगे। इसके बाद ही शारीरिक संबंध बनाएँगे। जबकि उसकी असली योजना कुछ और थी। वह राजा को मारने वाले कॉन्ट्रैक्ट किलर के पहुँचने तक मंदिर में समय गुजारना चाहती थी।
कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में सामने आया है कि सोनम रघुवंशी ने प्रेमी राज कुशवाहा को मैसेज भेजा था। मैसेज में लिखा था कि पति राजा का उसके नजदीक आना पसंद नहीं है। सोनम और राजा की शादी 11 मई 2025 को हुई थी। शादी के बाद वह केवल 4 दिन ही मायके में रही। 20 मई को दोनों हनीमून के लिए मेघालय रवाना हो गए।
बता दें कि सोनम ने ही मेघालय में हनीमून मनाने की योजना बनाई थी। लेकिन राजा वहाँ जाने के लिए तैयार नहीं हुआ था, तो बिना बताए टिकट बुक कर लिया। वहाँ, राजा लगातार सोनम से संबंध बनाने के लिए कहता, लेकिन वह कोई न कोई बहाना बनाकर टाल देती।
गौरतलब है कि मेघायल हनीमून मनाने गए इंदौर के कपल राजा रघुवंशी और सोनम रघुवंशी 17 दिन से लापता थे। फिर राजा रघुवंशी की गहरी खाई में लाश मिली। कुछ दिनों बाद सोनम रघुवंशी को यूपी के गाजीपुर में पकड़ा गया। सोनम ने पति राजा की हत्या की बात कबूली।