Thursday, July 10, 2025

अपने पिता को बचाने के लिए सोनम ने राजा रघुवंशी को मरवाया: सचिन का दावा, कहा- एक 60 साल के बुजुर्ग के लिए मेरे भाई को मार डाला

मेघालय में मार डाले गए इंदौर के कारोबारी राजा रघुवंशी के भाई सचिन ने चौंकाने वाला दावा किया है। उनका कहना है कि उनके भाई की हत्या तंत्र-मंत्र के कारण की गई है। उनकी नरबलि दी गई है।

पत्नी सोनम के साथ हनीमून मनाने मेघालय गए राजा की लाश खाई से मिली थी। बाद में इस मामले में सोनम सहित उसके प्रेमी राज कुशवाहा और भाड़े के हत्यारों की गिरफ्तारी हुई। सचिन रघुवंशी के अनुसार सोनम ने अपने बीमार पिता की सेहत दुरुस्त करने के लिए उनके भाई की हत्या करवाई है।

आज तक ने सचिन रघुवंशी के ​हवाले से कहा है, “मेरे भाई की बलि दी गई है। सोनम ने अपने पिता की सेहत ठीक होने के लिए यह नरबलि दी है। उनके पिता को दो बार अटैक आ चुका था। लेकिन अब वे पूरी तरह स्वस्थ हैं। सवाल यह है कि एक 60 साल के बुजुर्ग को ठीक रखने के लिए क्या मेरे भाई की जान ले ली गई?”

सचिन का यह भी दावा है कि सोनम के परिवार के कुछ लोग तांत्रिकों के संपर्क में रहे हैं। गौरतलब है कि शुरुआत में जब राजा और सोनम के गायब होने की खबरें आई थी तब भी कुछ मीडिया रिपोर्टों में बेटी की सलामती के लिए सोनम के परिजनों द्वारा टोना-टोटका करवाने के दावे किए गए थे।