इंदौर के राजा रघुवंशी की हत्या मामले में सोनम की गिरफ्तारी के बाद अब उस ढाबे के मालिक का बयान आया है, जिसके यहाँ कल रात सोनम पहुँची थी और अपने भाई को फोन किया था।
ढाबे का नाम काशी चाय जायका है। इसके मालिक साहिल यादव ने पुलिस की पूछताछ में बताया कि सोनम उनके ढाबे पर पैदल चलकर रात के करीब 1 बजे आई थी।
इसके बाद उसने फोन माँगा और अपने भाई को कॉल करके रोने लगी। इसके बाद साहिल से सोनम के भाई ने जगह का एड्रेस लिया। मगर, पुलिस पहले ही वहाँ पहुँच गई और सोनम को अपने साथ ले गई।
बता दें कि सोनम को पुलिस ने वन स्टॉप सेंटर में रखा है। उसके साथ 4 लोगों को गिरफ्तार किया गया है।