मेघालय में मार डाले गए इंदौर के कारोबारी राजा रघुवंशी के मामले में चौंकाने वाली बात सामने आई है। 23 मई 2025 को राजा की हत्या के बाद उसकी पत्नी सोनम इंदौर भी आई थी। इसके बाद वह वाराणसी गई और फिर गाजीपुर पहुँची, जहाँ के एक ढाबे से उसे 9 जून की रात गिरफ्तार किया गया।
न्यूज 18 की रिपोर्ट के अनुसार सोनम गुवाहाटी से ट्रेन पकड़कर इंदौर आई थी। वह 25 मई को इंदौर पहुँची। अपने कथित प्रेमी राज कुशवाहा से मिली। यहाँ के एक होटल में दोनों ने रात साथ गुजारी। फिर वह वाराणसी गई। वहाँ से बस से गाजीपुर पहुँची। इस दौरान भी राज और सोनम एक-दूसरे के संपर्क में थे।
गौरतलब है कि राजा और सोनम हनीमून मनाने मेघालय गए थे। इसके बाद इनका अपने परिवार से संपर्क टूट गया। 2 जून को राजा की लाश एक खाई से मिली थी। सोनम की गिरफ्तारी के बाद यह बात सामने आई है कि उसने शादी के बाद ही हत्या का प्लान बना लिया था। 20 लाख रुपए का लालच देकर अपने सामने राजा की हत्या करवाई थी।