राजा की माँ ने यह भी बताया कि सोनम ने खुद ही मेघालय जाने का प्लान बनाया था। उस समय राजा ने मना किया था, मगर सोनम ने जाने की टिकट करवा ली और आने की नहीं करवाई। जब राजा को बताया तो उसने माँ से पूछा- कि 7 दिन का टूर है, क्या करना चाहिए? इस पर माँ ने कहा घूम आओ।
इसके बाद 20 मई को दोनों हनीमून पर और 23 मई को राजा गायब हो गए। 2 जून को उनका शव खाईं में मिला और 9 जून को सोनम की गिरफ्तारी हुई।
पुलिस इस मामले में सोनम के पकड़े जाने के साथ 3 और अन्य लोगों को गिरफ्तार कर चुकी थी। मगर, अब खबर है कि उसका प्रेमी राज कुशवाह भी अरेस्ट हो गया है।