Tuesday, June 10, 2025

‘मार डालो इसे’: जिंदा था राजा रघुवंशी जब पत्नी सोनम ने मेघालय की खाई में धकेला, UP पुलिस से कहा- मुझे ड्रग्स देकर गाजीपुर लाया गया

इंदौर की सोनम रघुवंशी को मेघालय में अपने पति राजा रघुवंशी की हत्या के आरोप में गिरफ्तार कर लिया गया है। गाजीपुर में पुलिस के सामने सरेंडर करने के बाद सोनम ने कई चौंकाने वाले खुलासे किए। सोनम दावा कर रही है कि उसे ड्रग्स देकर मेघालय से गाजीपुर लाया गया था, पर पुलिस इसे खुद को बचाने की कोशिश मान रही है।

जाँच में सामने आया कि राजा की हत्या की साजिश सोनम ने ही रची थी और इसमें प्रेमी राज कुशवाहा और 3 दोस्त भी शामिल थे। पूछताछ में पता चला कि सोनम और राज का पाँच महीने से प्रेम प्रसंग चल रहा था। सोनम ने राजा से शादी से पहले ही उसे मारकर राज के साथ रहने की प्लानिंग कर ली थी।

11 मई 2025 को शादी के बाद, 16 मई 2025 को सोनम और राज ने मिलकर हत्या की पूरी योजना बनाई। 23 मई 2025 को सोनम राजा को फोटोशूट के बहाने एक सुनसान जगह ले गई। वहाँ उसने अपने साथियों को राजा को मारने का आदेश दिया और 20 लाख रुपये देने का लालच दिया।

हमलावरों के वार करने पर सोनम ने चीखकर कहा कि ‘मार डालो इसे’। राजा जब तक खाई में धकेला गया, तब तक वह जिंदा था, और सोनम ने खुद उसे धक्का देकर खाई में फेंक दिया। इस खौफनाक मामले में पुलिस ने सोनम समेत 4 आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया है।