सोनम रघुवंशी को फाँसी दिलाने पर अड़ा उसका भाई गोविंद अब नरम पड़ गया है। पहले वह कहता था कि सोनम उसके लिए मर चुकी है, लेकिन अब वह अपनी बहन से मिलने शिलॉन्ग जाना चाहता है। गोविंद ने कहा, “यह भाई का फर्ज निभाने का समय है।”
बता दें, कि गोविंद लगातार राजा रघुवंशी के परिवार का साथ दे रहा था। गोविंद ने कहा था कि अगर राजा का परिवार सोनम का पिंडदान भी करेगा, तो वह उनके साथ खड़ा रहेगा।
अब गोविंद अपनी बहन का बचाव कर रहा है। गोविंद ने मीडिया से कहा कि वह सोनम से मिलकर कुछ सवाल पूछना चाहता है। गोविंद जानना चाहता है कि सोनम ने राजा रघुवंशी की हत्या क्यों की। गोविंद यह भी पूछना चाहता है कि अगर उसने हत्या नहीं की, तो यह कैसे साबित होगा। गोविंद अब सोनम के लिए एक अच्छा वकील भी ढूँढ रहा है।