Monday, March 24, 2025

दुर्गापुर एक्सप्रेसवे पर बाल-बाल बचे सौरव गांगुली: तेज स्पीड में आती लॉरी काफिले में घुसी, कई कारों में लगी टक्कर

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और बीसीसीआई के पूर्व अध्यक्ष सौरव गांगुली 21 फरवरी को एक कार दुर्घटना का शिकार होते-होते बचे। घटना तब की है जब वो दुर्गापुर एक्सप्रेस वे से बर्धमान में एक कार्यक्रम में भाग लेने जा रहे थे। इसी दौरान सामने से तेज रफ्तार में आती एक लॉरी से बचने के चक्कर में गाड़ी को टक्कर लगी

घटना में कोई हताहत नहीं हुआ, लेकिन कहा जा रहा है कि तेज रफ्तार वाली लॉरी ने अचानक सौरव गांगुली के काफिले में घुसने की कोशिश की थी। इसी कारण से ड्राइवर ने तुरंत ब्रेक लगाया और पीछे आ रही गाड़ियों में टकराव हो गया। इन्हीं गाड़ियों में एक सौरव गांगुली की भी गाड़ी थी।