Wednesday, June 18, 2025

कर्नाटक में कमल हासन की फिल्म के पोस्टर फाड़े, कॉन्ग्रेसी मंत्री ने कहा- माफी नहीं माँगी तो लगाएँगे प्रतिबंध: अभिनेता ने कहा था- कन्नड़ भाषा तमिल से जन्मी है

साउथ फिल्मों के एक्टर कमल हासन इन दिनों चर्चा में बने हुए हैं। हाल ही में उन्होंने अपनी आगामी फिल्म ‘ठग लाइफ’ की प्रोमेशन के दौरान विवादित बयान दिया, जिसके बाद उनकी आलोचना शुरू हो गई। उन्होंने कहा था कि कन्नड़ भाषा तमिल से पैदा हुई है।

अब इस विवादित टिप्पणी पर कमल हासन ने सफाई दी है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, कमल हासन ने कहा,”मैंने जो कहा वह प्यार से कहा था। बहुत से इतिहासकारों ने मुझे भाषा का इतिहास सिखाया है। मेरा कोई गलत मतलब नहीं था।”

कमल हासन ने आगे कहा, ‘पॉलिटीशियन भाषा के बारे में बात करने के लिए योग्य नहीं हैं, जिसमें मैं भी शामिल हूँ। आइए हम इन सभी गहन चर्चाओं को इतिहासकारों, पुरातत्वविदों और भाषा विशेषज्ञों पर छोड़ दें’।

बता दें कि कमल हासन की भाषा को लेकर इस विवादित टिप्पणी के बाद खूब बवाल मचा था। कर्नाटक के कई संगठनों ने टिप्पणी की निंदा करते हुए प्रदर्शन किए। कन्नड़ समर्थकों ने बेंगलुरु में उनकी फिल्म के बैनर फाड़ दिए। कर्नाटक के सांस्कृति मंत्री शिवराज तंगदागी ने कमल हासन को माफी न माँगने पर उनकी फिल्म बैन करने की धमकी दी।