गिरफ्तारी से एक दिन पहले उनकी जमानत याचिका मद्रास हाई कोर्ट द्वारा खारिज की गई थी। और उसके बाद तमिलनाडु पुलिस की विशेष टीम ने उन्हें अरेस्ट किया।
This lady @KasthuriShankar says that
— Newman (@roadoram) November 4, 2024
Telugus came to Tamilnadu as Servants of 'kept' women. She is insulting Telugus and promoting enmity among Tamil and Telugu people @ncbn @PawanKalyan @revanth_anumula @APPOLICE100 @hydcitypolice @chennaipolice_ pic.twitter.com/5DUxWHoEwy
बता दें कि कस्तुरी शंकर ने एक सार्वजनिक कार्यक्रम में कहा था एक सार्वजनिक कार्यक्रम में कहा कि तेलुगु लोग प्राचीन काल में राजाओं की सेवा करने वाली महिलाओं (नर्तकियों) के वंशज हैं। उनके इस बयान ने तेलुगु समुदाय में आक्रोश पैदा किया और कई कानूनी शिकायतें दर्ज की गईं।
बाद में इस संबंध में कस्तुरी ने माफी भी माँगी और बयान वापस लेने की बात भी कही, लेकिन तेलुगु समुदाय पर कोई फर्क नहीं पड़ा।