Thursday, December 12, 2024

हिरोइन कस्तुरी गिरफ्तार, कहा था- तेलुगू लोग नर्तकियों के वंशज: हाई कोर्ट ने नहीं दी अग्रिम जमानत, जेल जाने से नहीं बचा सकी माफी

साउथ एक्ट्रेस कस्तुरी शंकर को चेन्नई पुलिस ने नफरती बयान देने के आरोप में हैदराबाद से शनिवार को गिरफ्तार किया। उनपर तेलुगु लोगों के अपमान का आरोप है।

गिरफ्तारी से एक दिन पहले उनकी जमानत याचिका मद्रास हाई कोर्ट द्वारा खारिज की गई थी। और उसके बाद तमिलनाडु पुलिस की विशेष टीम ने उन्हें अरेस्ट किया।

बता दें कि कस्तुरी शंकर ने एक सार्वजनिक कार्यक्रम में कहा था एक सार्वजनिक कार्यक्रम में कहा कि तेलुगु लोग प्राचीन काल में राजाओं की सेवा करने वाली महिलाओं (नर्तकियों) के वंशज हैं। उनके इस बयान ने तेलुगु समुदाय में आक्रोश पैदा किया और कई कानूनी शिकायतें दर्ज की गईं।

बाद में इस संबंध में कस्तुरी ने माफी भी माँगी और बयान वापस लेने की बात भी कही, लेकिन तेलुगु समुदाय पर कोई फर्क नहीं पड़ा।