Thursday, March 6, 2025

साउथ कोरिया के लड़ाकू विमानों ने गलती से घरों पर गिराए 8 बम: 15 घायल, 2 की हालत गंभीर

दक्षिण कोरिया के दो लड़ाकू विमानों ने अभ्यास के दौरान गलती से आठ बम अपने ही नागरिक क्षेत्र में गिरा दिए। उनकी इस गलती के कारण 15 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए जिनमें 4 की हालत गंभीर है। घायलों में दो विदेशी नागरिक भी शामिल थे- एक थाईलैंड और एक म्यांमार से।

घटना 6 मार्च 2025 को हुई। बताया जा रहा है कि दक्षिण कोरियाई वायुसेना के KF-16 लड़ाकू विमान संयुक्त राज्य अमेरिका की सेना के साथ अभ्यास कर रहे थे। इसी दौरान ये बमबारी हुई।

वायुसेना के अधिकारियों ने बताया कि एक पायलट ने बमबारी स्थल के लिए गलत निर्देशांक दर्ज किए थे। इसके अलावा, दूसरे KF-16 द्वारा भी बम गिराने का कारण अभी तक स्पष्ट नहीं है। इस घटना की जाँच के लिए एक समिति स्थापित की गई है।