Friday, June 20, 2025

शादाब ने केरोसिन डाल 17 साल की लड़की को ज़िंदा जलाया, दिल्ली के अस्पताल में हो गई मौत: बरेली की अदालत ने 12 साल बाद सुनाई उम्रकैद

बरेली में स्पेशल जज पॉक्सो एक्ट देवाशीष ने सोमवार (26 मई 2025) को 12 साल पुराने केस में फैसला सुनाया। इसमें एक युवती को जिंदा जलाकर मारने के दोषी शादाब को उम्रकैद की सज़ा सुनाई और 20 हजार रुपये का जुर्माना भी लगाया है। हालाँकि, सबूतों की कमी के चलते मामले के पाँच अन्य आरोपितों को बरी कर दिया गया है।

यह मामला 2013 का है, जब बदायूं जिले के सहसवान थाना क्षेत्र के एक गाँव के व्यक्ति ने किला थाने में शिकायत दर्ज कराई थी। उसने आरोप लगाया था कि शादाब उसकी 17 साल की बहन को अगवा कर ले गया था। बाद में पता चला कि शादाब ने उसकी बहन को केरोसिन डालकर जिंदा जला दिया, जिससे दिल्ली के एक अस्पताल में उसकी मौत हो गई।

पुलिस ने इस मामले में शादाब, उसके भाई शबाव, शहबाज, अम्मी जेहरा खातून और गुलनाज व शविनाज को आरोपित बताया। अभियोजन पक्ष ने 10 गवाह और 8 सबूत पेश किए। शादाब की मकान मालकिन ने गवाही दी कि उसने घटना देखी थी और मौके पर शादाब के अलावा कोई और नहीं था।