Monday, March 17, 2025

8 इंटरनेशनल बैट्समैन, खेल पाए सिर्फ 93 बॉल… रन बनाए कुल 41: रणजी में ये है इनका हाल, ये खेलेंगे भारत की ओर से टेस्ट क्रिकेट

ऑस्ट्रेलिया में बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी गवाँकर और बेआबरू होकर लौटी टीम इंडिया के सीनियर और कथित स्टार खिलाड़ियों को बीसीसीआई ने दबाव डालकर फर्स्ट क्लास क्रिकेट खेलने के लिए मैदान पर उतारा, ताकि वो चैंपियंस ट्रॉफी से पहले फॉर्म में लौट आएँ। इन्हें फॉर्म में लौटने को कौन कहे, जो फॉर्म में थे, वो भी रणजी ट्रॉफी मैचों में ढेर हो गए। यहाँ न तो स्टार्क-कमिंस थे और न ही हैजलवुड-बोलैंड।

मुंबई के मैच में दिग्गज फेल, जम्मू-कश्मीर ने गेंदबाजों ने दिखाई ‘औकात’

रणजी ट्रॉफी के दूसरे राउंड में सबकी नजर रोहित शर्मा-यशस्वी जायसवाल जैसे ‘स्टार’ पर थी। यशस्वी 8 गेंदों पर 4 रन और रोहित शर्मा 19 गेंदों पर सिर्फ 3 रन बना पाए। श्रेयस अय्यर 7 गेंदों पर 11 रन, तो आंजिक्य रहाणे 17 गेंदों पर 12 रन ही बना पाए। शिवम दुबे शून्य पर तो मुंबई की पूरी टीम जम्मू-कश्मीर के खिलाफ सिर्फ 120 रनों पर ढेर हो गई।

गिल-पंत का बुरा हाल, रहाणे-पुजारा भी फ्लॉप

इसके अलावा शुबमन गिल की कप्तानी वाली पंजाब सिर्फ 55 रनों पर ढेर हो गई। गिल खुद महज 4 रन बना पाए। ऋषभ पंत की दिल्ली टीम सिर्फ 188 रनों पर सिमट गई और पंत ने बनाए सिर्फ 1 रन। वहीं, विपक्षी टीम में पुजारा भी सिर्फ 6 रन बना पाए।

ये हाल उन खिलाड़ियों का है, जो स्टार माने जाते हैं। खैर, रणजी में इनका ये हाल है तो आने वाले समय में इंटरनेशनल क्रिकेट में इनकी हालत क्या होगी, इसका सिर्फ अंदाजा ही लगाया जा सकता है।