जम्मू-कश्मीर की स्टेट इन्वेस्टिगेशन एजेंसी (एसआईए) ने रविवार (11 मई 2025) को दक्षिण कश्मीर में 20 जगहों पर छापेमारी की। यह कार्रवाई सुरक्षा बलों और महत्वपूर्ण स्थानों की संवेदनशील जानकारी मैसेजिंग ऐप्स जैसे व्हाट्सएप, टेलीग्राम और सिग्नल ऐप के जरिए साझा करने के मामले में हुई।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, एसआईए ने कई लोगों को हिरासत में लिया और आपत्तिजनक सामग्री बरामद की। एजेंसी का कहना है कि ये लोग पाकिस्तान में बैठे हैंडलर्स के संपर्क में थे और आतंकी संगठनों लश्कर-ए-तैयबा और जैश-ए-मोहम्मद के इशारे पर भारत विरोधी प्रचार कर रहे थे। छापेमारी पुलवामा, शोपियाँ, कुलगाम और अनंतनाग जिलों में हुई।
यह मामला गैरकानूनी गतिविधि (रोकथाम) अधिनियम (यूएपीए) के तहत दर्ज किया गया है। एसआईए ने कहा कि ये आतंकी साजिश देश की संप्रभुता और अखंडता को चुनौती देने के साथ-साथ सामाजिक अशांति और सांप्रदायिक नफरत फैलाने की कोशिश कर रहे थे। जाँच में कई अहम सबूत मिले हैं और हिरासत में लिए गए लोगों से पूछताछ जारी है।