Sunday, March 23, 2025

शौहर मजदूरी करने जाता तो प्रेमी नासिर को घर बुला लेती शबाना, 5 साल के सौतेले बेटे ने आपत्तिजनक हालत में देखा तो कर दी हत्या: हापुड़ की अदालत ने दोनों को दी उम्रकैद की सजा

उत्तर प्रदेश के हापुड़ के बहादुरगढ़ में प्रेमी नसीर के साथ मिलकर 5 साल के अपने सौतेले बेटे की हत्या करने वाली शबाना को आजीवन कारावास की सजा सुनाई गई है। जिला अदालत ने आजीवन कारावास के साथ-साथ दोनों पर 25-25 हजार रुपए का जुर्माना भी लगाया है। बच्चे ने दोनों हत्यारों को आपत्तिजनक स्थिति में देख लिया था। इसके बाद दोनों ने गला दबाकर हत्या करने के बाद शव को लोहे के बक्शे में रख दिया था।

बहादुरगढ़ थाना क्षेत्र के गाँव पसवाड़ा के रहने वाले फकरू ने बीवी की मौत के बाद शबाना से निकाह किया था। शबाना अपने पहले शौहर से दो बच्चे लेकर आई थी। वहीं, मजदूरी करने वाले फकरू की पहली बीवी से 5 साल का एक बेटा मारूफ भी था। फकरू काम पर जाता तो शबाना अपने प्रेमी नसीर को बुलाकर संबंध बनाती थी। 20 फरवरी 2020 को भी ऐसा ही हुआ। बच्चे ने दोनों को आपत्तिजनक स्थिति में देख लिया।

इसके बाद दोनों ने मारूफ की गला दबाकर हत्या कर दी और शव को लोहे के बक्से में छिपा दिया। इसके बाद कमरे में ताला लगाकर लापता हो गए। मारूफ का पता नहीं चला तो कमरे को तोड़कर देखा गया तो उसमें बच्चे की लाश मिली। जाँच में पता चला कि शबाना ने पहले भी मारूफ को जहर देकर मारने का प्रयास किया था। आखिरकार अदालत ने दोनों को आजीवन कारावास की सजा सुनाई है।