हैदराबाद में तेलुगु फिल्मों के सुपरस्टार अल्लू अर्जुन के घर पर अज्ञात प्रदर्शनकारियों ने पत्थरबाजी और तोड़फोड़ की। ये घटना जुबली हिल्स स्थित उनके घर पर हुई, जहाँ प्रदर्शनकारियों ने संध्या थिएटर भगदड़ में हुई महिला की मौत और बच्चे की चोट के लिए न्याय की माँग की। इस हमले में ओस्मानिया यूनिवर्सिटी से जुड़े ज्वॉइंट एक्शन कमेटी (JAC) के सदस्यों का नाम सामने आया है। पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए 6 संदिग्धों को हिरासत में ले लिया, हालाँकि बाद में उन्हें जमानत पर छोड़ दिया गया।
Hyderabad, Telangana | The six accused who vandalised Actor Allu Arjun’s residence in Jubilee Hills yesterday have been granted bail. They were produced at a Hyderabad court this morning which granted them bail: Advocate Ramdas
— ANI (@ANI) December 23, 2024
As per DCP West Zone, Hyderabad, yesterday evening…
रिपोर्ट्स के मुताबिक, हमले के बाद अल्लू अर्जुन के पिता अल्लू अरविंद ने मीडिया से बातचीत में संयम बरतने और कानून में विश्वास रखने की बात कही। उन्होंने कहा, “पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है, और हमें कानून पर भरोसा है।”
Tomatoes Pelted at Allu Arjun’s Residence; Flower Pots Damaged
— Sudhakar Udumula (@sudhakarudumula) December 22, 2024
A group of miscreants, claiming to be associated with the OU JAC, attacked Allu Arjun’s residence, hurling tomatoes. Flower pots inside the premises were damaged during the incident, creating chaos.
The group raised… pic.twitter.com/8QUoqdn33E
बता दें कि पुष्पा-2 स्टार अल्लू अर्जुन ने सोशल मीडिया पर अपने प्रशंसकों से अपील की थी कि वे किसी के साथ अपमानजनक भाषा का प्रयोग न करें। उन्होंने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में भगदड़ की घटना को दुखद बताया और अफवाहों को गलत बताया।
यह विवाद तब गहराया जब तेलंगाना के मुख्यमंत्री और अन्य नेताओं ने विधानसभा में अल्लू अर्जुन पर निशाना साधा। अब स्थिति को शांत करने के लिए पुलिस और परिवार दोनों सक्रिय हैं।